शॉपिंग के लिए निकले, शोरूम में ड्रेस देखी, पसंद आई, मगर ट्राई की, तो आप पर नहीं जंची। क्या आपके साथ भी ऐसा ही होता है। क्या आप भी आपकी बॉडी शेप की वजह से अपनी मनचाही ड्रेस नहीं पहन पाती हैं? अब आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको ये बताएंगे कि किस बॉडी शेप पर कैसे कपड़े अच्छे लगते हैं, जिससे आपको अपने लिए ड्रेस चुनने में आसानी होगी –
एपल शेप बॉडी - अगर आपकी बॉडी एपल शेप की है, तो आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जिनमें आपकी बॉडी का मध्य भाग और कमर ज्यादा हाईलाइट ना हो। आपकी बॉडी पर सबसे ज्यादा वी-नेक एम्पायर वेस्ट ड्रेसेज और लेयर्ड टॉप सूट करेंगे। आप ए-लाइन ड्रेसेज भी ट्राई कर सकती हैं। अपने लिए ऐसे टॉप चुनें, जो आपके हिप्स को भी कवर करती हों। इस बात का ध्यान रखें कि, स्कीनी जीन्स और स्ट्रेट पैंट्स आपके लिए नहीं बने हैं। फ्लेयर्ड पैंट्स और बूट कट पैंट्स पहनें ये आप पर अच्छी लगेंगी और आपको स्टाइलिश लुक भी देंगी।
पियर शेप बॉडी - पियर शेप बॉडी वाली लड़कियों को स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी है कि वह अपने शोल्डर्स को हाइलाइट करें। इससे उनकी बॉडी शेप को बैलेंस करने में मदद मिलेगी। इसके लिए आप स्कार्फ, पशमिना शॉल्स और कलरफुल नेकलेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अलग-अलग पैटर्न और एसेसरीज वाली टॉप पहनें। टाइट पैंट, कैपरी पैंट, शॉर्ट स्कर्ट, पेंसिल स्कर्ट पहनने से बचें। फ्लेयर्ड पैंट और ए लाइन स्कर्ट आप पर अच्छी लगेंगी। आप अपने बॉटम वियर के लिए गहरे और सॉलिड रंगों का ही चयन करें और टॉप्स इत्यादि लेते वक्त ब्राइट और लाइट कलर लें।
रेक्टेंगुलर बॉडी शेप - नैचुरल कर्व्स नहीं हैं, तो भी खास तरह की ड्रेसेज बॉडी शेप को खूबसूरत दिखाने में मदद करती हैं। आप अपने लिए रैप ड्रेसेज और एम्पायर वेस्ट चुनें।
ऑवरग्लास शेप - ऐसे कपड़े आप पर खूब फबेंगें, जिनमें आप अपनी वेस्ट को हाईलाइट कर सकें। बैगी और भारी-भरकम ढीले-ढाले कपड़े पहनने से बचें। वी-नेक टॉप, पेंसिल स्कर्ट और टाइट शॉर्ट्स आप पर अच्छी लगेंगी।