[Edited By: Aviral Gupta]
Wednesday, 2nd December , 2020 03:53 pm
कानपुर। शादी का मौसम आते ही हौसले बुलंद चोर घात लगाकर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मौका लगते ही जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई को मिनटों में पार कर देते हैं। वहीं पुलिस चोर और चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। ऐसा ही एक मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दयानंद विहार का है,जहां पुलिस वाले के घर चोरों ने हाथ साफ कर लाखों का माल पार कर दिया। इटावा में तैनात पीड़ित कांस्टेबल मुकेश कुमार के साले राजेश जो यूपी पुलिस की तैयारी कर रहा है ने बताया कि वह दयानंद विहार निवासी अपनी बहन अनीता देवी के यहाँ रहता है। पूरा परिवार कानपुर देहात के मंगलपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर को सूना पाकर घात लगाए चोरों ने मंगलवार देर रात चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों का माल पार कर दिया। जिसमें 80 हजार रुपये नकद और लगभग 40 हजार रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया, वहीं जब घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों ने फोन पर दी। वह आनन-फानन में घर आये तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी में रखा सामान अस्त-व्यस्त है। जिसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पड़ोस के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकालने की कोशिश कर रही है, जिससे चोरों की शिनाख्त हो सके।