Trending News

समर स्टाइलिश लुक के लिए ट्रेंड में हैं ये हेयरकट्स

[Edited By: Admin]

Monday, 20th May , 2019 12:02 am

समर में कूल और कम्फर्टेबल लुक के लिए शॉर्ट हेयरस्टाइल ट्रेंड में हैं, लेकिन बिजनेस से लेकर कॉलेज यंगस्टर्स के लिए अलग-अलग हेयरकट्स के कई ऑप्शन हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में –

बिज़नेस कट - अगर आप कट में प्रोफेशनल लुक के साथ स्टाइल की तलाश में हैं तो इस तरह का कट लें। यह कट आपको पॉलिश्ड लुक देती है। इसमें साइड शॉर्ट होती है जबकि हेड टॉप पर बाल लंबे होते हैं। इस कट के साथ आप शॉर्ट बीयर्ड भी कैरी कर सकते हैं।

शॉर्ट क्विफ ड्रॉप फेड - इसमें साइड्स को छोटा रखा जाता है। ड्रॉप फेड का मतलब है कि टॉप हेड के लंबे बालों के नीचे बालों को बिल्कुल छोटा कर दिया जाता है। इस लुक में बालों के सामने की तरफ स्पाइक्स होती है जबकि फ्रंट के टॉप हेड बालों को लेयर्ड ग्रोथ दी जाती है।  

टेक्सचर्ड क्रॉप फेड - अगर बात ट्रेंडिंग शॉर्ट हेयर कट की करें तो यह हेयरस्टाइल भी किसी से कम नहीं दिखता। इस हेयरकट में बालों को बज़ से थोड़ा ज्यादा लंबा रखा जाता है। टेक्सचर्ड क्रॉप फेड हेयर कट में कहीं ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की छूट मिलती है।

बज़ कट और फेड - हेड टॉप पर 1 से 1.5 इंच की लंबाई में बाल रखे जाते हैं जबकि साइड में बालों को 0.5 mm के बारीक कट में सेट किया जाता है। 

स्पाइकी क्विफ - स्पाइकी हेयर को इस साल का लेटेस्ट हेयर ट्रेंड भी कहा जा सकता है। इस वर्जन में बालों में सामने से स्पाइक्स होते हैं जबकि साइड्स में बालों को लेयर्ड माइक्रो लेवल तक ट्रिम किया जा सकता है।

Latest News

World News