ट्विटर के ब्लू टिक को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। रातों-रातों सभी के ब्लू टिक एलन मस्क ने वापस ले लिए हैं। जिनके ब्लू टिक गायब हुए हैं उस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर विराट कोहली जैसे सेलेब्रिटी भी शामिल हैं। एलन मस्क ने कहा है कि जो पैसे देगा सिर्फ उसे ही ब्लू टिक मिलेगा। अब अमिताभ बच्चन ने ब्लू टिक के लिए पैसे भी दे दिए हैं लेकिन उन्हें ब्लू टिक वापस नहीं मिला है।
कंपनी ने उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया था। इसमें राहुल गांधी, UP के CM योगी आदित्यनाथ, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके कहा, 'T 4623 - ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ... तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं - Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम . अब का, गोड़वा