[Edited By: Admin]
Thursday, 2nd May , 2019 12:55 pmसुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत के धमाकेदार ट्रेलर और ज़ोरदार स्लो मोशन गाने के बाद। अब इस फिल्म का दूसरा सॉन्ग चाशनी का टीज़र आ गया है सामने । सलमान खान ने इस रोमांटिक सॉन्ग का लिंक शेयर कर लिखा है कि इस ईद इश्क मीठा है। गाने की बात करे तो चाशनी नाम के इस गाने में सल्लू मियां और उनकी मैडम जी बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रही है। दोनों की इस रोमांटिक कैमेस्ट्री को फैंस भी काफी पसंद कर रहे है। आपको बता दें कि चाशनी गाने से पहले स्लो मोशन गाना रिलीज़ किया गया था। जिसमें सलामान और दिशा पाटनी का ज़बरदस्त डांस देखने को मिला था। जिसे यू-ट्यूब पर करोड़ो व्यूज़ भी मिले थे। वही अब सलमान और कैटरीना के इस प्यार भरे गाने ने आडियंस के बीच इस फिल्म के लिए और बेकरारी बढ़ा दी है। फिलहाल अब देखना ये है कि 5 जून को ईद के मौके पर फैंस को सल्लू मियां की ये ईदी कितनी पसंद आती है।