[Edited By: Admin]
Friday, 12th July , 2019 03:17 pmशुक्रवार 12 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सुपर 30 के रिव्यू सामने आ चुके हैं। फिल्म में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन बिहार के मशहूर शिक्षक आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं। 'सुपर 30' की कहानी बिहार के आनंद कुमार की है जो गणित का जीनियस है और अंकों में ही जीता है। अपनी मेहनत के वजह से उसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दाखिला भी मिल जाता है। लेकिन हालात उसे हरा देते हैं और वह कोचिंग सेंटर में काम करने लगता है।
लेकिन एक दिन वो फैसला करता है और हालात से मजबूर बच्चों के ख्वाबों को सच करने में जुट जाता है। इस तरह 'सुपर 30' प्रेरक फिल्म है जो अपने ख्वाबों को सच करने के लिए इंस्पायर करती है। इस फिल्म की कहानी जितनी इंस्पायरिंग है, उतना ही जानदार ऋतिक रोशन का किरदार भी है। ऋतिक रोशन आनंद के किरदार में अच्छे लगे हैं लेकिन कहीं उनका उच्चारण थोड़ा तंग करता है।
ऋतिक रोशन को आनंद कुमार बनाने के लिए जो मेहनत की गई है इसमें भी थोड़ी चूक नज़र आती है। फ़िल्म में उनका स्किन टोन और आंखों का रंग थोड़ा खटकता है। सुपर 30 में पंकज त्रिपाठी एक बार फिर बेहतरीन हैं तो आदित्य श्रीवास्तव की एक्टिंग भी बढ़िया है। मृणाल ठाकुर का रोल भी अच्छा है, और कोई बहुत याद रखने जैसा नहीं है।