[Edited By: Punit tiwari]
Monday, 25th January , 2021 06:16 pmनई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की है। इस दौरान सोनू निगम ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज की जमकर प्रशंसा की है। इसके अलावा सिंगर सोनू निगम ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को सोनू निगम अयोध्या पहुंचे थे। अयोध्या में सोनू निगम ने हनुमानगढ़ी व रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई थी।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी से आज पार्श्व गायक श्री सोनू निगम जी ने उनके सरकारी आवास, लखनऊ पर शिष्टाचार भेंट की।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 25, 2021
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने श्री सोनू निगम जी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का चांदी का सिक्का व कुम्भ-2019 पर आधारित कॉफी टेबल बुक प्रदान की। pic.twitter.com/Wcs8b1jQU3
पत्रकारों से बातचीत में सोनू निगम ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि, योगी जी बहुत दूरदर्शी हैं और ऐसे लोगों का नेतृत्व अगर किसी प्रदेश या देश को मिलता है तो उसकी सराहना और सम्मान किया जाना चाहिए। यही वजह थी कि लखनऊ में था तो उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने उनसे सिर्फ यही कहा है कि उनकी सोच इतनी अच्छी है कि उससे सभी को जुड़ना चाहिए। अगर हमारे लिए कोई भी सेवा हो तो हम उसमें सहयोग देने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गायक सोनू निगम को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का चांदी का सिक्का व कुम्भ-2019 पर आधारित कॉफी टेबल बुक भी प्रदान की। इसके साथ ही सोनू निगम ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग करें। इसके साथ ही सोनू ने कहा कि वे रामलला के लिए एक गाना भी बनाएंगे। बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसी के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने का अभियान शुरू हो चुका है।