[Edited By: Vijay]
Monday, 4th January , 2021 04:50 pmबॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा निर्देशक श्री नारायण सिंह की फिल्म में मुख्य किरदार अदा करने जा रही हैं, जिसका अंतरिम नाम ‘बुलबुल तरंग’ रखा गया है। सिंह की पुरानी फिल्मों ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, बट्टी गुल मीटर चालू (2018) की तरह यह फिल्म भी सच्ची घटना से प्रेरित होगी।
View this post on Instagram
फिल्म की टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘‘फिल्म में सोनाक्षी मुख्य भूमिका में हैं। इसमें राज बब्बर भी हैं। ताहिर राज भसीन भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं। यह भारत की सामाजिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म होगी और पुराने जमाने के रीति-रिवाज के बारे में होगी।’’ पहली बार श्री नारायण सिंह और सोनाक्षी साथ काम करेंगे।
फिल्म की शूटिंग मार्च-अप्रैल में शुरू होगी। सोनाक्षी ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में अजय देवगन भी हैं और यह डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।