टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी ने एक फेसबुक पोस्ट में टिक-टॉक पर महिलाओं को फॉलो करने को लेकर अपने पति शमी को खरी-खोटी सुनाई.
शमी जिन महिलाओं को अपने टिक-टॉक पर फॉलो करते हैं, उनके अकाउंट के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए हसीन जहां ने शमी को बेशर्म करार दिया.
हसीन ने लिखा, "लफंगा शमी अहमद का टिक टॉक अकाउंट खोला है, वह 97 लोगों को फॉलो करता है जिसमें 90 लड़कियां हैं. खुला बेशर्म लफंगा है. एक बच्ची का बाप होकर भी शर्म नहीं इसे.. छी.."
पिछले साल आईपीएल के बाद से ही मोहम्मद शमी और हसीन जहां के वैवाहिक जीवन में सब कुछ ठीक नहीं है. हसीन ने शमी पर एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर चलाने का आरोप लगाया था और घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराई थी.
मोहम्मद शमी के लिए वह वक्त सबसे ज्यादा चुनौती भरा था क्योंकि वह ना तो फिटनेस के पैमाने पर खरे उतर पा रहे थे और ना आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे थे. इस बीच, हसीन जहां ने उन पर कई तरह के आरोप लगाए जिससे दोनों के रिश्ते और भी खराब होते चले गए. शमी की पत्नी ने उम्र में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया. हाल ही में उन्हें शमी के घर के बाहर हंगामा करने के लिए यूपी की अमरोहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
क्रिकेट के मैदान पर जहां शमी नई ऊंचाइयां छू रहे हैं, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की मुश्किलें फिलहाल खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं.
हसीन जहां क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर बेवफाई, हत्या की कोशिश, मैरिटल रेप सहित कई संगीन आरोप लगा चुकी हैं. हालांकि, बाद में हसीन ने अपने पति के बारे में कहा था- 'अब मैं शमी में इंटरेस्टेड नहीं हूं. मैं कभी लूजर नहीं रही और ना कभी बनूंगी. मैं लड़ाई जारी रखूंगी.'
हसीन जहां ने दोबारा मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा था कि तीन साल की बेटी को पालने और सम्मान के साथ अपनी जिंदगी जीने के लिए मॉडलिंग में वापसी कर रही हूं.
हसीन प्रोफेशनल मॉडल रही हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयर लीडर भी बनी हैं. 2014 में शमी से शादी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दी थी.