[Edited By: Admin]
Monday, 6th May , 2019 01:02 pmकेन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। स्मृति ने एक वीडियो ट्वीट शेयर कर कहा है कि राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करवा रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान स्मृति ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग और प्रशासन को इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी में एक व्यक्ति के पास आयुष्मान भारत कार्ड होने के बाजवूद अस्पताल उसका इलाज करने से मना कर दिया और उसकी मौत हो गई। राहुल गांधी इस अस्पताल में ट्रस्टी हैं। उन्होंने कहा कि, ये परिवार इतना घिनौना है कि, निर्दोष को मौत के घाट उतारने को तैयार हैं, क्योंकि उन्हें राजनीति प्यारी है, देश के गरीब और मजलून नहीं। इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने कहा कि, मुझे जीत का इतना भरोसा है कि कांग्रेस के उम्मीदवार क्षेत्र में ही नहीं है।