[Edited By: Admin]
Saturday, 29th June , 2019 07:34 pmबिहार के वैशाली में पातेपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां नानी के घर आई छह साल की अगवा बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर एसिड डाल दिया गया। शनिवार को गांव की सीमा पर उसका शव बरामद किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या की सूचना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मासूम एक हफ्ते से लापता थी। परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद गुमशुदगी की शिकायत पातेपुर थाना क्षेत्र में कराई थी। इस बीच सात दिन बीत गए पर बच्ची का पता नहीं चला। शनिवार को गांव की सीमा के समीप खून से लथपथ उसका शव बरामद किया गया। साक्ष्य छिपाने के लिए मासूम के चेहरे को एसिड डालकर पूरी तरह से जला दिया गया। सनसनीखेज घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। मामले की तहकीकात की जा रही है। इधर, लापता बच्ची का शव मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।