Trending News

वर्ल्ड कप 2019: अगले तीन मैचों में शामिल न होने पर शिखर ने लिखीं ये प्रेरक बातें

[Edited By: Admin]

Wednesday, 12th June , 2019 05:39 pm

टीम इंडिया के खिलाड़ी शिखर धवन न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के अगले तीन मैचों से गायब रहेंगे। कम से कम तीन विश्व कप मैचों में न शामिल होने वाले भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को संकेत दिया कि यह उनके लिए अभी खत्म नहीं हुआ है, अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने एक प्रेरक कविता पोस्ट की है। 

धवन को भारत के अगले तीन मैचों - न्यूजीलैंड (गुरुवार), पाकिस्तान (रविवार) और अफगानिस्तान (22 जून) के खिलाफ अपने बाएं अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण दूर होना पड़ रहा है।  दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनके कवर के रूप में बुलाया गया है। 

 धवन का फेसबुक पोस्ट...

कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं

कभी धुएं की तरह हम पर्वतों से उड़ते हैं

ये कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी

के हम पैरों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं....

धवन को रविवार को चोट लगी थी। 

Latest News

World News