Trending News

ब्रैंड प्रमोशन के इंवेट में पहुंचे थे शाहरुख

[Edited By: Admin]

Thursday, 2nd May , 2019 01:08 pm

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पूरी दुनिया दीवानी है। उनकी फिल्म औरफिल्म के कई गाने तो आज भी लोगों के सर चढ़ा कर बोलते है। गानों की बात करें तो आइकॉनिग सॉन्ग्स में से एक फिल्म 'दिल से' का गाना 'छैंया-छैंया' भी है जिसके विडियो में शाहरुख और मलाइका को ट्रेन के ऊपर डांस करते देख आज भी लोग एक्साइटेड हो जाते हैं। ये गाना आज भी उतना ही फेमस है जितना कि उस समय हुआ था। और इसी का एक नज़ारा देखने को मिला दुवाई में। जहां शाहरुख ब्रैंड प्रामोशन के एक इंवेट में गए थे। और फैंस की रिक्वेस्ट पर किंग खान ने ‘दिल से’ फिल्म का आईकॉनिक सॉग छैंया-छैंया पर डांस किया। इसके पहले भी शाहरुख़ कई इवेंट्स में इस गाने पर अपना जलवा दिखआ चुके है। और एक बार फिर शाहरुख ने इस गाने पर डांस किया ,जिसका विडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में शाहरुख बड़े ही शानदार तरीके से इस गाने में परफॉर्म करते नजर आए। वैसे भले ही शाहरुख ने दो –तीन ही स्टेप किए, लेकिन उनकी इस छोटी सी परफॉरमेंस से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना ना रहा। और पूरे हॉल में किंग खान की इस परफारमेंस से तालियों की गढ़ गढ़ा हट गुंज उठी।

 

 

 

Latest News

World News