Trending News

SBI ने आम जनता को दी बड़ी राहत

[Edited By: Admin]

Saturday, 11th May , 2019 01:31 pm

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए होम लोन कर्ज सस्ता करने का एलान किया है। वहीं बैंक को पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 838 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

एसबीआई ने सभी तरह के कर्ज अवधि के लिए मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट में 0.5 फीसदी की कटौती कर दी है। पहले बैंक 8.5 फीसदी पर कर्ज देता था, वहीं अब 8.45 फीसदी पर कर्ज मिलेगा। नई दरें शुक्रवार 10 मई से लागू हो गई हैं। पिछले एक महीने में यह दूसरी बार है जब बैंक ने एमसीएलआर को घटाया है। 

बैंक की तरफ से जारी बयान के अनुसार एसबीआई ने एक लाख से ऊपर के क्रेडिट कार्ड और ओवरड्राफ्ट को 1 मई, 2019 से रेपो रेट से लिंक कर दिया है। बैंक ने 2018-19 की चौथी तिमाही में 838.40 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया है। फंसे कर्ज या गैर- निष्पादित परिंसपत्तियों (एनपीए) का स्तर नीचे आने से बैंक को मुनाफा हुआ है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि इस बार मार्च तिमाही में उसकी एकल आय करीब 11 प्रतिशत बढ़कर 75,670.50 करोड़ रुपये रही।

Latest News

World News