[Edited By: Admin]
Monday, 15th April , 2019 03:33 pmसुपरनैचुरल शोज में सास बहू का एंगल लाने वाला पहला टेलीविजन धारावाहिक एक भ्रम सर्वगुण संपन्न जल्द ही छोटे परदे पर आने वाला है। श्रेनु पारिख के लीड किरदार वाले इस शो के निर्माताओं ने इसे लॉन्च करने का एक नायाब तरीका भी खोज निकाला है। सूत्रों के मुताबिक इस शो के लॉन्च के लिए शो की पूरी टीम इस हफ्ते राजस्थान के एक हजार साल पुराने मंदिर जा रही है।