Trending News

सैम पित्रोदा ने अपने बयान पर मांगी माफी

[Edited By: Admin]

Saturday, 11th May , 2019 12:49 pm

सिख दंगों पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का बयान पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। दिनभर पार्टी की ओर से डैमेज कंट्रोल करने के बावजूद खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट लिखकर पित्रोदा के बयान को पार्टी लाइन से अलग और पूरी तरह गलत बताया। राहुल ने लिखा कि 1984 एक भयावह त्रासदी थी। जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और मेरी मां सोनिया गांधी भी इस बारे में माफी मांग चुकी हैं। राहुल ने कहा कि मैंने खुद पित्रोदा को इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा है।

इसके बाद पित्रोदा ने कहा कि, भाजपा ने अपनी नाकामियां छिपाने के लिए मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया। 1984 में मुश्किल समय में सिख भाइयों-बहनों के दर्द का मुझे अहसास है और उन अत्याचारों के बारे में आज भी महसूस करता हूं। मेरा कहने का मतलब था कि जो हुआ, वो बुरा हुआ। मुझे दुख है कि मेरा बयान गलत ढंग से पेश किया गया। मैं माफी मांगता हूं। 

Latest News

World News