बाहुबली से देश-विदेश में मशहूर हो चुके एक्टर प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'साहो' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म रिलीज होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और अब एक्शन से भरपूर टीजर रिलीज होने के बाद से फैंस में फिल्म को लेकर क्रेज और भी बढ़ गया है।
फिल्म में प्रभास के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। टीजर से पहले श्रद्धा का फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आया था जिसमें श्रद्धा हाथों में पिस्टल लिए नजर आ रहीं थीं। उनके पोस्टर को देखकर यह कयास लगाए गए कि फिल्म में श्रद्धा कॉप के रोल में नजर आ सकती हैं। फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा एक्टर नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे भी नजर आएंगे। फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज होगी। साहो हिंदी के अलावा तमिल और तेलेगु भाषा में भी रिलीज होगी।