[Edited By: Admin]
Wednesday, 8th May , 2019 01:00 pmसैक्रेड गेम्स 2 का हुआ आगाज़, ट्रेलर ने मचाया धमाल। इस वेब सीरिज़ का पहला पार्ट लोगों को बेहद पसन्द आया था । इसी के चलते इस वेब सीरिज़ के मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर ऑडियंस के सामने आने के लिए एक बार फिर से तैयार है। कुछ समय पहले इसका टीज़र रिलीज़ हुआ था जिसे लोगो ने काफी पसन्द किया। वहीं अब हाल ही में, नेटफ्लिक्स ने इसका नया प्रोमो विडियो वाइरल किया है । इस विडियो में उन्होनें स्टारकास्ट को सभी से रूबरू करवाया है।
इस नये प्रोमो विडियो में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी के साथ रणवीर शौरी और कल्कि कोचलिन नजर आ रहे हैं। लोगो ने इस नये प्रोमो को भी काफी पसन्द किया है। बात करें अगर गाएतोंडे उर्फ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तो प्रोमो को देखकर लगता है कि सैक्रेड गेम्स2 में भी वो अपना पुराना जादू ही बरकरार रखने वाले है , उनके डायलॉग कि 'इस बार तो भगवान खुद को भी नहीं बचा सकता' से इस बात का अंदाज़ा साफ तौर पर लगाया जा सकता हैं। हालांकी पिछली सीरिज़ का उनका डायलॉग कि कभी कभी तो लगता है अपुन ही भगवान है लोगों की जुबां पर आज भी रटा हुआ है। इस प्रोमो से ये भी क्लीयर है कि सीरीज़ का ये पार्ट भी सस्पेंस से भरा होगा।
नेटफ्लिक्स जहाँ एक ओर लोगों की फेवरेट लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है तो वहीं किसी के लिए मुसीबत का सबब भी बन रहा है। इससे बच्चे बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। दरअसल, अमेरिका में नेटफ्लिक्स के शो 13 रीज़न्स वाई के चलते 12 साल की एक बच्ची जेसिका स्कैटरसन ने अपने घर के बाथरुम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उसने सुसाईड नोट में इसकी छह वजह बतायी है। सुसाईड का तरीका बिल्कुल वहीं है जो इस शो में दिखाया गया था । बच्ची के कमरें से एक फाँसी लगाती हुई लड़की का स्केच भी मिला है। बच्ची की माँ के मुताबिक कई दिनों से जेसिका का बर्ताव भी बदल गया था । पुलिस के मुताबिक वो स्कूली दोस्तों को लेकर भी तनाव में रहा करती थी । अमेरिका का ये सो पहले भी विवादों में रह चुका हैं।