Trending News

देश के बड़े हिस्से में आंधी-बारिश की चेतावनी

[Edited By: Admin]

Saturday, 11th May , 2019 12:20 pm

भीषण गर्मी से त्रस्त लोगो के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। मौसम विभाग ने 11 मई से लेकर 15 मई तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आसमानी बिजली के साथ ही रुक- रुक कर आंधी और बारिश की आशंका जाहिर की है। इसी के साथ यह भी कहा गया है कि, इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ज्यादातर जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है। साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए 12 मई और 13 मई को आंधी-पानी की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वोत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने तेज हवाओं के बीच बारिश होने का अंदेशा जाहिर किया है। 11 मई से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिखना शुरू हो जाएगा। इसकी वजह से पश्चिमी राजस्थान से लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बादलों की आवाजाही बढ़ जाएगी।

Latest News

World News