बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 2' को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। एक बार फिर रानी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इन दिनों फिल्म की शूटिंग भी जोरों शोरों से चल रही है। और अब हाल ही में फिल्म के सेट से रानी का एक नया लुक रिवील हुआ है। इस लुक में रानी पुलिस की वर्दी में नजर आ रही है। और फैंस को भी रानी का ये लुक काफी पसंद आ रहा है। इस लुक में रानी के चेहरे पर एक पुलिस ऑफिसर का तेज पूरी तरह से झलक रहा है।
आपको बता दें कि फिल्म में रानी पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार रोल में नजर आएंगी। वैसे इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2014 में आया था जिसने बॉक्स आफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। और फिल्म में रानी के रोल को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं अब पूरे 5 साल बाद एक बार फिर से रानी वही मर्दानी अंदाज में मर्दानी 2 के साथ दमदार वापसी कर रही है। गोपी पुथरन के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म साल 2020 में रिलीज़ होगी।