[Edited By: Admin]
Thursday, 27th June , 2019 01:01 pmबॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। इस बार उनके खिलाफ मुंबई के अंधेरी इलाके में शिकायत दर्ज हुई है। एक टीवी पत्रकार ने सलमान खान और बॉडीगार्डस के खिलाफ मारपीट, लूटपाट और धमकी देने जैसी शिकायतें की हैं।
पत्रकार ने सलमान खान को साइकिल चलाते देख उनका वीडियो बनाने की कोशिश की जिसके बाद यह घटना हुई। पत्रकार अशोक पांडे ने अंधेरी के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर आर खान की अदालत में भादंसं की धारा 323 (चोट पहुंचाने), 392 (लूटपाट) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के मुताबिक कथित घटना 24 अप्रैल की सुबह हुई थी जब सलमान खान साइकिल चला रहे थे और उनके दो बॉडीगार्ड उनके साथ मौजूद थे।
पांडेय ने कहा कि वह कार से जा रहे थे और अभिनेता को देखने के बाद उनके अंगरक्षकों की सहमति लेकर वह खान का वीडियो बनाने लगे। हालांकि सलमान इस बात से खफा हो गए और उनके बॉडीगार्ड उनकी कार की तरफ बढ़े और उनके साथ मारपीट करने लगे।
पांडे का आरोप है कि सलमान ने भी उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल फोन छीन लिया।पत्रकार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं लिखी जिसके बाद उन्हें अदालत का रुख करना पड़ा। प्राथमिकी एवं जांच की मांग कर रहे इस आवेदन पर मजिस्ट्रेट 12 जुलाई को सुनवाई करेंगे।