[Edited By: Admin]
Friday, 10th May , 2019 01:48 pmगर्मी के दिनों में अगर बिजली की कमी कुछ ज्यादा ही खलती है। बैकअप पर बिजली मिल तो जाती है लेकिन वो लंबे समय तक नहीं रहती। इस समस्या को दूर करने का सबसे बेहतरीन विकल्प है सोलर एनर्जी।
आप सोच रहे होंगे कि सोलर पैनल लगाने के लिए तो काफी जगह की जरूरत होगी और आज के समय में जगह की ही तो सबसे ज्यादा कमी है। पर अब घबराने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो गमले के साइज में भी सोलर पैनल लगा सकते हैं। या यूं कहें कि सोलर ट्री उगा सकते हैं।
वैज्ञानिक डॉक्टर एस मैती की अगुआई में वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस सोलर ट्री को बनाया है। इसकी मदद से कम जगह में ज्यादा से ज्यादा सोलर एनर्जी प्राप्त की जा सकती है।
स्टार्ट अप इंडिया और डिजिटल इंडिया के तहत Vibes Solar Solution India LLP ने सस्ते सोलर प्रोडक्ट भी तैयार किये हैं, ताकि गांव कस्बों और शहरों तक सौर ऊर्जा को आसानी से उपलब्ध कराया जा सके। यूं तो सोलर पैनल लगाने के लिए काफी जगह चाहिए होती लेकिन इस तकनीकी की मदद से आप कम जगह में ज्यादा एनर्जी प्राप्त कर सकते हैं।