[Edited By: Admin]
Friday, 3rd May , 2019 10:05 pmटीवी एक्टर शिवाजी साटम 21 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाते हैं। साल 1998 में शुरू हुए क्राइम फिक्शन शो सीआईडी से तो बच्चा-बच्चा वाकिफ है। और साथ ही यह घर-घर में पॉपुलर शो भी है। इसके किरदारों को भी लोग अच्छे से पहचानते हैं। हालांकि समय के साथ-साथ इसके किरदार भी बदलते रहे हैं। लेकिन आपको बता होगा कि एसीपी प्रद्युमन, अभिजीत और दया शो के सबसे फेमस किरदारों में से हैं। लोग सालों से इन्हें देखते आ रहे हैं लेकिन कभी इनके परिवार के बारे में जानने का मौका नहीं मिला। शिवाजी साटम के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको सीआईडी के हर किरदार के बारे में जानते हैं।