Trending News

Ola Electric Four Wheeler, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही भारत मे होंगे लांच

[Edited By: Vijay]

Wednesday, 9th December , 2020 12:36 pm

भारत में कैब सर्विस प्रोवाइड कराने वाली प्रमुख कंपनी ओला जल्द ही इलेक्ट्रिक चार पहिया गाड़ी  लॉन्च करने वाली है, जिसकी पहली झलक दिख गई है। इससे पहले ओला ने घोषणा की थी कि वह भारत में आने वाले दिनों में एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी, जिससे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के साथ ही भारतीयों को सस्ता और सुगम वाहन साधन मिल सके।

ओला की बड़ी योजना
ओला की योजना अब भारत में इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर लॉन्च करने की है, जिससे उसके लिए बाजार और विस्तृत हो जाए। साथ ही ओला आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार के जरिये छोटे-छोटे शहरों में पहुंचने की योजना पर काम कर रही है। ओला सस्ते और टिकाऊ के साथ ही फ्यूचर मोबिलिटी को देखते हुए बेहतर प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। ओला के इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर लॉन्च होने के बाद बजाज की आने वाली फोर व्हीलर, महिंद्रा के साथ ही टाटा और टीवीएस की चार पहिया वाहनों को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Ola Electric Scooter अगले महीने?
अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी में ओला का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है, जिसके बारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ओला ने नीदरलैंड्स की कंपनी Etergo BV का अधिग्रहण किया है, जो भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार करेगी। ओला के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट भारत में ही लगेंगे और लोग मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर का मजा लेंगे। ओला का दावा है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 240 किलोमीटर तक चल सकता है।

छोटे शहरों में विस्तार की योजना
हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में ओला के फाउंडर और चेयरमैन भावीश अग्रवाल ने बताया कि हम निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देते हुए छोटे शहरों तक पहुंचना चाहते हैं और इसमें ओला के 4 व्हीलर्स अहम भूमिका निभाएंगे। ऐसे में हम आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वीइकल बनाने पर जोर देंगे। ओला इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार बनाने की अपेक्षा electric quadricycle बनाने पर जोर दे सकती है और माना जा रहा है कि कुछ अलग तरह के इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैं।

 

Latest News

World News