Trending News

अब दांतों की सफाई करेंगे सूक्ष्म रोबोट

[Edited By: Admin]

Saturday, 4th May , 2019 06:07 pm

वैज्ञानिकों ने ऐसे सूक्ष्म रोबोट विकसित करने में सफलता हासिल कर ली है जो अब दांतों की भी सफाई कर सकेंगे। ये रोबोट दांतों पर जमा होनी वाली पीले रंग की परत यानी प्लॉक की सफाई बिना कोई नुकसान पहुंचाए करने में सक्षम हैं। वैज्ञानिकों ने दो तरह की रोबोटिक प्रणाली विकसित की है। पहली प्रणाली को सतह पर काम करने के लिए बनाया गया गया है जबकि दूसरी प्रणाली की मदद से अंदरूनी हिस्से में प्रवेश किया जा सकता है।

विज्ञानियों के अनुसार इनमें पानी के पाइप और कैथेटर को साफ रखने से लेकर दंतक्षय के जोखिम को कम करने, दंत संक्रमण और डेंटल इम्प्लांट से होने वाली खराबी पर नियंत्रण रखा जा सकता है। अमेरिका के पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ता ने बताया कि इस काम में सूक्ष्म जीव विज्ञानियों और क्लीनिशियन-वैज्ञानिकों की मदद ली गई है।

Latest News

World News