ब्रिटेन की अदालत ने एक बार फिर भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी। नीरव मोदी ने तीसरी बार जमानत याचिका दायर की थी। लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट की मुख्य मजिस्ट्रेट एमा अर्बुथनोट ने नीरव मोदी की ओर से जमानत राशि दो गुना कर 20 लाख पाउंड बढ़ाने की पेशकश ठुकरा दी। बता दें कि नीरव मोदी ने ये भी पेशकश रखी थी कि जमानत मिलने पर वह चौबीसों घंटे अपने लंदन वाले फ्लैट में ही रहेंगे। इससे पहले उनके बैरिस्टर क्लेर मोंटगोमरी ने जज से अपील करते हुए कहा था कि जेल की स्थिति बेहद खराब है, जिसके आधार पर उन्हें जमानत दी जाए, नीरव मोदी किसी भी शर्त का पालन करने के लिए तैयार हैं।