[Edited By: Admin]
Tuesday, 6th August , 2019 11:44 amउत्तराखंड में टिहरी जिले के प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे एक मैक्स वाहन कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई, जबकि नौ बच्चे घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर घायल बच्चों को एयर लिफ्ट कर देहरादून भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की है। प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर एक स्कूली मैक्स वाहन कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। मैक्स वाहन में 18 बच्चे सवार थे। हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर आसपास के लोग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर घायल बच्चों को खाई से बाहर निकाला गया और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।