भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जमानत की अवधि आज खत्म हो रही है। इसी के साथ वो अपनी बाकी की सजा पूरी करने के लिए फिर से वापस जेल जाएंगे। बता दें कि भ्रष्टाचार के एक मामले में नवाज शरीफ को सात साल जेल की सजा सुनाई गई है। खराब सेहत का हवाला देकर इलाज के लिए जेल से बाहर निकले नवाज शरीफ की जमानत अवधि सात मई यानि आज खत्म हो गई है। 26 मार्च को देश की सर्वोच्च अदालत ने नवाज शरीफ को 6 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद बीते महीने 27 अप्रैल को शरीफ ने एक बार फिर से जमानत अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद नवाज शरीफ के लिए अपनी बाकी सजा पूरा करने को वापस सलाखों के पीछे जाना तय हो गया है। बता दें कि नवाज शरीफ को अल अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल की कैद की सजा सुनायी गयी थी। ये मामले पनामा पेपर्स प्रकरण में शीर्ष अदालत के 28 जुलाई, 2018 के आदेश के बाद दर्ज किये गये थे।