Trending News

नासा ने अंतरिक्ष में ‘स्पाइरल आकाशगंगा’ का पता लगाया

[Edited By: Admin]

Tuesday, 7th May , 2019 01:13 pm

हाल ही में नासा ने यह जानकारी दी कि, हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप ने लियो तारामंडल से तीन करोड़ प्रकाश वर्ष दूर एक अद्भुत स्पाइरल आकाशगंगा का पता लगाया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के एक बयान के मुताबिक स्पाइरल आकाशगंगाओं में घुमावदार, गोलाकार सिरों के साथ चमकदार सितारे, गैसों के धधकते हुए गुबार और गहरे एवं ब्रह्मांडीय धूल की वीथिकाएं शामिल होती हैं। 

ये आकाशीय पिंड खूबसूरत नजारे बनाते हैं, खासकर तब, जब इन्हें नासा/ ईएसए हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप से देखा जाए। नासा ने कहा कि हब्बल से देखी गई यह तस्वीर आश्चर्यजनक एनजीसी 2903 स्पाइरल आकाशगंगा को दिखाती है, जिसमें आस-पास की करीब 145 डिस्क आकाशगंगाओं के मध्य क्षेत्र में हब्बल के सर्वेक्षण का हिस्सा था।

Latest News

World News