Trending News

हैदराबाद के मुकाबले में सुपर ओवर में जीती मुंबई

[Edited By: Admin]

Friday, 3rd May , 2019 12:21 pm

इंडियन टी-20 लीग के 12वें सीजन में गुरुवार को दूसरा सुपर-ओवर खेला गया। मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए इस मुकाबले में रोहित के रणबांकुरों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद लड़खड़ाता हुआ नजर आया। लेकिन 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते मनीष पांडे ने स्कोर बराबर कर दिया। मैच टाई होने के बाद नतीजे के लिए सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर के लिए हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी करने मनीष पांडे, मोहम्मद नबी और मार्टिन गप्टिल आए तो गेंदबाजी का मोर्चा अफगानी स्टार राशिद खान ने संभाला। दूसरी ओर मुंबई ने डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह को जिम्मेदारी सौंपी। बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड उतरे। यह इस सीजन का दूसरा सुपरओवर था। इससे पहले फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए मैच में मेजबान दिल्ली और कोलकाता के बीच भी सुपर ओवर खेला गया था। उस मैच में दिल्ली ने बाजी मारी थी। इस जीत के साथ ही मुंबई चेन्नई और दिल्ली के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन चुकी है।

Latest News

World News