[Edited By: Punit tiwari]
Friday, 8th January , 2021 01:47 pmनई दिल्ली। सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर लोग मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा।
✊ #AUSvIND pic.twitter.com/4NK95mVYLN
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2021
दरअसल मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम राष्ट्रगान के लिए खड़ी हुई, जहां मोहम्मद सिराज के आंसू छलक पड़े। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए खड़े हैं। जैसे ही राष्ट्रगान बजने लगता है तो क्रिकेटर सिराज की आंखों से आंसू आ जाते है। वहीं पास में ही खड़े जसप्रीत बुमराह ने उनको संभाला। आपको बता दें कि सिराज ने इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट से डेब्यू किया था। डेब्यू टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे।