पुलिस ने हर पहलू पर गहनता से तफ्तीश कर रही है. मेस्टर्न रोड मछली टोला निवासी अदीबा डीजी कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थीं. 9 मई की सुबह कॉलेज में एक पेपर देने के बाद अदीबा ने बिल्डिंग की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. परिजनों ने संदिग्धता के आधार पर कॉलेज प्रशासन पर केस दर्ज कराया था. अब जब अदीबा के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल सामने आईं तो कई नए तथ्य उजागर हुए.
पुलिस ने उसमें से एक संदिग्ध नंबर चिन्हित किया. इस नंबर से अदीबा की बातचीत होती रहती थी. ग्वालटोली इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि नंबर पर संपर्क कर युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन रविवार को नंबर ट्रेस किया गया, उसकी लोकेशन बेकनगंज में मिली. वहां दबिश दी गई तो वह हत्थे नहीं चढ़ा. पुलिस के आने की उसको आशंका थी लिहाजा वह पहले ही वहां से निकल गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक की तलाश में टीम लगी हैं, जल्द वह गिरफ्त में होगा. तभी पूरे मामले का राजफाश होगा।