Trending News

हॉट अवतार में कृति सेनन, हेलो मैगजीन के कवर पेज पर छाईं

[Edited By: Admin]

Saturday, 1st June , 2019 11:55 am

अभिनेत्री कृति सेनन हाल ही में, हेलो मैगज़ीन के कवर पेज पर नजर आई हैं जिसमे उनका हॉट अवतार सब की जान ले रहा है। कजरारे नैना, गीले बाल, डायमंड चोकर और रेड और गोल्डन बिकिनी में अभिनेत्री इतनी हॉट और सेक्सी लग रही हैं कि उनसे नजरे हटा पाना मुश्किल हो रहा है। कृति ने तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। तस्वीर पोस्ट करते वक़्त उन्होंने कैप्शन में लिखा-“हेलो। जून इशू की कवर गर्ल। थोड़ा रेड और थोड़ा हॉट महसूस कर रही हूँ।” 

कृति आखिरी बार लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लुका छुपी’ में नज़र आई थी। फिल्म में उनके विपरीत कार्तिक आर्यन दिखाई दिए थे। फिल्म को दर्शको से बहुत प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके अलावा, अभिनेत्री फ़िलहाल आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पानीपत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में अर्जुन कपूर, मोहनीश बहल और संजय दत्त भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। उन्होंने निर्माता दिनेश विजन की आगामी फिल्म भी साइन कर ली है जो सरोगेसी पर आधारित होगी। हालांकि, इसकी अभी तक कोई आधारित घोषणा नहीं हुई है।

Latest News

World News