Trending News

जानें कैसे मिलेगी 50 हजार रुपये की मासिक पेंशन

[Edited By: Admin]

Monday, 13th May , 2019 04:24 pm

रिटायरमेंट के बाद घर खर्च और जीवन कैसे चलेगा इसकी चिंता सभी को होती है। अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ज्यादातर सभी पेंशन स्कीम में निवेश करते हैं। यहां आपको ऐसी ही पेंशन स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिसमें अपने भविष्य को सुरक्षित करने के साथ ज्यादा पेंशन भी पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे सरकार की स्कीम नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में 4000 रुपये महीना यानी 135 रुपए रोजाना निवेश कर 50 हजार रुपये मासिक पेंशन पा सकते हैं।

4 हजार रुपये मासिक निवेश पर मिलेगी 50 हजार मंथली पेशन
फाइनेंशियल प्लानर और टैक्स एक्सपर्ट ने बताया कि एनपीएस में कम उम्र में जुड़ने पर ज्यादा फायदा मिलता है। अगर आप कम उम्र से ही नौकरी कर रहे हैं तो भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एनपीएस में निवेश अच्छा विकल्प है। एनपीएस में हर महीने 4,000 रुपये यानी करीब 135 रुपए रोजाना जमा करने पर रिटायरमेंट के बाद 48,628 रुपये की मासिक पेंशन मिल सकती है। वहीं, सालाना 50 हजार यानी रोजाना 137 रुपये जमा करने पर रिटायरमेंट पर 51 हजार रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी।

 कैसे मिलेगी 50 हजार रुपये मंथली पेंशन

  • अगर आप एनपीएस योजना में 25 की उम्र से जुड़ते हैं तो 60 की उम्र तक यानी 35 साल तक आपको हर महीने 4000 रुपये स्कीम के तहत जमा करना होगा।
  • आप 35 सालों में करीब 16.80 लाख रुपये निवेश करेंगे। नेशनल पेंशन सिस्टम में कुल निवेश पर अगर अनुमानित रिटर्न 8 फीसदी मान लें तो तो कुल कॉर्पस 91.17 लाख रुपये हो जाएगा। इसमें से 80 फीसदी रकम से एन्युटी खरीदते हैं तो वह वैल्यू करीब 73 लाख रुपये होगी।
  • अगर रिटर्न 8 फीसदी होगा तो 60 की उम्र के बाद हर महीने करीब 49 हजार रुपये के करीब पेंशन मिलेगी।

एनपीएस में 18 से 60 साल की उम्र के बीच का कोई भी वेतनभोगी जुड़ सकता है।

सरकार ने एनपीएस योजना के लिए सरकारी और निजी बैंकों को प्वॉइंट ऑफ प्रेजेंस बनाया है। आप किसी भी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको बर्थ सर्टिफिकेट, 10वीं की डिग्री, एड्रेस प्रूफ और आई कार्ड की जरूरत होती है। एनपीएस के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म बैंक से मिल जाएगा।

Latest News

World News