Trending News

जानिए 2019 स्प्रिंग समर के फैशन अंदाज के बारे में

[Edited By: Admin]

Thursday, 13th June , 2019 12:32 pm

2019 स्प्रिंग समर एथनिक वियर के लिए फैशन का पूर्वानुमान कहता है कि इस साल एक अलग तरह का फैशन ट्रेंड बन रहा है। पारंपरिक परिधानों से प्रेरणा लेकर तैयार की गईं अलग तरह की ड्रेसेस लोगों को पसंद आ रही हैं।  

चाहे रफल्स हों, कोल्ड शोल्डर, केप्स, जैकेट्स या एक्सट्रा-लॉन्ग स्लीव्स। इस सीजन में एथनिक वियर फैशन क्रांति से पहले कभी नहीं देखा गया। जबकि पारंपरिक डिजाइन अभी भी बने हुए हैं। ट्रैडिशनल डिजाइन के कपड़ों की आधुनिक शैली अपनी पुरानी विरासत को बरकरार रखने में कामयाब हो सकती है। 

ऑफ-शोल्डर क्रॉप टॉप

सॉफ्ट स्किन के लिए बिल्कुल सही, ऑफ-शोल्डर क्रॉप टॉप्स ट्रेंड में हैं। शानदार दिखने के लिए आप प्रिंटेड या सॉलिड रंग का ऑफ-शोल्डर क्रॉप टॉप खरीद सकते हैं और इसे सिगरेट पैंट या स्मार्ट स्कर्ट के साथ पेयर कर सकते हैं। 

Latest News

World News