अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा सदियों से चलती आ रही है। मान्यता है कि जो लोग इस दिन सोना खरीदते हैं उनके घर में सुख समृद्धि आती है। अगर आप भी इस अक्षय तृतीया को सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले कुछ खास बातें जरूर जान लें।
सोने की शुद्धता
सोना खरीदते समय सबसे पहली बात जिसका आपको ख्याल रखना है वो है उसकी शुद्धता। सबसे अच्छा गोल्ड 24 कैरट माना जाता है, लेकिन इसके लचीले होने की वजह से इसके आभूषण नहीं बनाएं जाते। अगर कोई ज्वेलर आपको 24 कैरेट गोल्ड के गहने देने का दावा कर रहा है तो समझ लें कि वह फर्जी है। आमतौर पर अभूषण बनाने के लिए 22 या 18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है।
सोने के आभूषण पर ट्रेडमार्क
सोने के आभूषण खरीदते वक्त ध्यान रहे उस पर लगे ट्रेडमार्क पर भी। सोने की वस्तुओं पर हमेशा ट्रेडमार्क होता है। ट्रेडमार्क सोने की शुद्धता का प्रतीक होता है। हमेशा कोशिश करें कि बिना ट्रेडमार्क वाले आभूषण न खरीदें।
स्टोन लगी ज्वैलरी
सोना खरीदते समय ऐसी ज्वैलरी का चयन करें, जिन पर स्टोन या मीने का काम कम से कम किया हो। स्टोन और मीने का काम देखने में अच्छा तो लगता है, लेकिन जब आप उस ज्वैलरी को बेचने जाते हैं तो सुनार उस स्टोन या मीने को निकालकर आपको पैसे बताते हैं।
इनवेस्टमेंट
अगर अक्षय तृतीया पर आप सिर्फ इनवेस्टमेंट के लिए गोल्ड खरीद रहे हैं तो सोने को हमेशा सिक्के या बिस्कुट के रूप में ही खरीदें।