[Edited By: Vijay]
Thursday, 24th December , 2020 04:46 pmफिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर आगामी एनिमेटेड म्यूजिक वीडियो का टीजर जारी कर दिया हैl इस गाने के बोल 'नाचूंगा ऐसे' हैंl इस वीडियो को निर्देशक ओम राउत ने बनाया हैl कार्तिक आर्यन को म्यूजिक वीडियो में एनीमेटेड अवतार में देखा जा सकता है और वह कुछ शानदार डांस मुव्स दिखा रहे हैंl
View this post on Instagram
वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन में लिखा, 'सनोर, सेनोरिटा, सुनीता और संगीता सब नाचेंगे, 'नाचूंगा ऐसे' टीचर, ओम राउत, भूषण कुमारl' इस टीजर में कार्तिक आर्यन को सड़क पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl इस टीजर का निर्देशन फिल्म तानाजी के निर्देशक ओम राउत ने किया हैl इसमें उन्होंने कार्तिक आर्यन को एक नए अंदाज में दिखाने का बात कही हैl कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी प्रोजेक्ट धमाका की घोषणा कर दी हैl इसमें वह अर्जुन पाठक की हाल ही में इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस भूमिका की पहली झलक शेयर की थीl फिल्म में कार्तिक आर्यन एक पत्रकार की भूमिका में है, जो शहर पर होने वाले आतंकवादी हमले को कवर करता हैंl इसमें उन्हें चश्मा लगाए और सूट पहने देखा जा सकता हैl उन्होंने लिखा है, 'अर्जुन पाठक.. धमाका' इस फिल्म का निर्देशन राम माधवानी करने वाले हैंl भूमिका निभा रहे हैl यह एक थ्रिलर फिल्म होगी
इस फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला कर रहे हैंl कार्तिक आर्यन ने कोरोना महामारी के बीच फिल्म की शूटिंग कर दी थीl इस दौरान एक फोटो भी शेयर की थीl इसमें वह भगवान और अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैंl कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उभरते हुए अभिनेता हैl वह कई सफल फिल्मों में काम कर चुके हैंl उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी होती हैl कार्तिक आर्यन बॉलीवुड अभिनेता हैl उन्होंने सारा अली खान के साथ लव आजकल 2 में भी काम किया थाl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई थींl