[Edited By: Admin]
Saturday, 11th May , 2019 03:48 pmइस समय कंटेम्परेरी ज्वैलरी पैटर्न में हैंड पेंटिंग का विशेष अट्रैक्शन दिख रहा है। यूनीक और ब्राइट होने के कारण इसका एक अलग ही रूझान छाया हुआ है। शहर के मार्केट्स की बात करें या फिर ऑनलाइन स्टोर्स की, जयपुर की हैंडमेड पेंटेड ज्वैलरी सभी महिलाओं का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। सिल्वर ज्वैलरी में जहां मीनाकारी के एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं, वहीं मेटल में हैंडपेंटिंग देखी जा रही है। यही नहीं चूड़ों में भी कलाकार ट्रेडिशनल जरकिन, मशीन कट या फिर अन्य बीड्स के अलावा हैंड पेंटिंग भी कर रहे हैं।
फैशन एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इस समय आर्टिस्टिक ज्वैलरी में भी न्यू एलिमेंट्स डाले जा रहे हैं। इनमें हैंड पेंटिंग का ज्यादा से ज्यादा यूज किया जा रहा है। ये रॉयल लुक देती हैं। हैंडपेंटिंग का यूज नेकलेस में सबसे ज्यादा होता है।
क्ले या फिर टेराकोटा ज्वैलरी में तो चित्रकारी ने अहम पहचान बना ली है। बायर्स को देखते हुए आर्टिजंस इस तरह की आर्टिफिशियल ज्वैलरी को बनाने में काफी रूचि दिखा रहे हैं।