Trending News

इटली की पत्रकार का दावा- बालाकोट हवाई हमले में जैश के 130-170 आतंकी ढेर

[Edited By: Admin]

Thursday, 9th May , 2019 12:25 pm

इटली की पत्रकार फ्रांसेस्का मरीनो ने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना का पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले में करीब 130 से 170 जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढेर किया है। अपने ब्लॉग में मरीनो ने दावा किया है कि इनमें से कुछ की मौत तो इलाज के दौरान हुई है, वहीं 45 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। मरीनो का यह दावा वायुसेना के बालाकोट में किए गए हमले के दो महीने बाद आया है। बता दें कि भारतीय वायु सेना ने एयरस्ट्राइक, जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के ठीक 12 दिनों बाद किया था, इस आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

Latest News

World News