[Edited By: Vijay]
Wednesday, 1st December , 2021 04:38 pmभारत के कई विद्वान अमेरिकी कंम्पनियों में काम करके वहां की ईकोनॉमी और टेक्नोलाजी को मजबूत कर रहे है ऐसे में देश का होनहार बाहर जाकर अपने देश के लिये वो नही कर पा रहा है इस पर पूर्व आईपीएस और देश की जानी मानी किरन बेदी ने एक ट्वीट किया जो कि तारीफ है कि तंज है ये आप ही समझिये..उन्होने लिखा है पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा अमेरिका