चिनूक के बाद भारतीय वायुसेना के बेड़े में पहला अपाचे गार्जियन अटैक हेलिकॉप्टर शामिल हुआ। यह हेलिकॉप्टर चीन-पाक सीमा पर तैनात होगा। भारत ने अमेरिका के साथ 22 अपाचे हेलीकॉप्टर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इससे पहले इसका पहला बैच मार्च में मिलने की बात कही गई थी। भारत ने 3 बिलियन डॉलर में 15 चिनूक और 22 अपाचे हेलीकॉप्टर का सौदा किया था। भारतीय और अमेरिकी राजनयिकों के अनुसार भारतीय सेना को सौंपने से पहले इनकी हवाई क्षमता की जांच करने और फ्लाइट टेस्ट करने की बात की गई थी। अटैक करने वाले अपाचे हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में रखे जाएंगे। इस हेलीकॉप्टर का सीधा फायदा ये है कि इससे भारतीय सेना की ताकत कई गुना तक बढ़ जाएगी।