Trending News

भारत फिल्म का नया गाना करेगा दिवाना

[Edited By: Admin]

Wednesday, 8th May , 2019 01:20 pm

साल की मच अवेटेड फिल्म ‘को लेकर लोगों में अच्छा भला क्रेज़ देखने को मिल रहा है। हाल ही में इस फिल्म के दो गाने‘ स्लो मोशन’, और ‘चाशनी ‘फैन्स की टॉप लिस्ट में जगह बना रखी है। अब ऐसे ही एक और बेहतरीन गाने के साथ इस फिल्म़ के निर्माता फैन्स के सामने आने को तैयार है। सलमान और कटरीना की ज़बरदस्त केमेस्ट्री इस नये गाने ‘ऐथे आ’ में देखने को मिलेगी। यह गाना 9 मई को रीलीज़ हो रहा है। निर्देशक अली अब्बास जफ़र ने गाने के रीलीज़ की घोषणा करते हुए कहा कि इस गाने में सलमान और कटरीना चुलबुली अदाएँ  देखने को मिलेगी.. ‘ऐथे आ’ गाना एक वेडिंग सीज़न सांग है जिसमें सलमान और कटरीना की केमिस्ट्री को नई तरह से फिल्माया गया है। अली अब्बास ज़फर सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ तीसरी फिल्म कर रहे है। फिल्म में सलमान और कैटरीना के  साथ-साथ तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी , नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर है। अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित और अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन लिमिटेड और टी सीरीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 5 जून 2019 को ईद में रिलीज होगी। 

Latest News

World News