[Edited By: Admin]
Friday, 10th May , 2019 12:36 pmदक्षिण चीन सागर में चीन अपनी ताकत दिखाता रहा है। यहां अपने पड़ोसियों के साथ वह क्षेत्रीय विवादों में उलझा रहता है। इसी बीच भारत, अमेरिका, जापान और फिलिपींस के युद्धपोतों ने इस समुद्र में छह दिनों तक नौसेना ड्रिल में हिस्सा लिया। यह समन्वित 'ग्रुप सेल' तीन से नौ मई के बीच आयोजित हुई। जिसमें भारत के ‘गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस कोलकाता’ और ‘फ्लीट टैंकर आईएनएस शक्ति’ और अमेरिका की ‘विध्वंसक यूएसएस विलियम्स पी लॉरेंस’, ‘जापानी हेलिकॉप्टर कैरियर जेएमएसडीएफ इजुमो’ और वि’ध्वंसक जेएमएसडीएफ मुरासेम’ और फिलिपींस के ‘फ्रिगेट बीआरपी एंडरेस बोनीफासी’ ने हिस्सा लिया।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा, 'ग्रुप सेल का उद्देश्य मौजूदा साझेदारी को गहरा करना और भाग लेने वाले नौसेनाओं के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देना था। यह समान विचारधारा वाले देशों के साथ संचालन करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दिखाता है ताकि अंतर संचालन के जरिए सुरक्षित समुद्री वातावरण को सुनिश्चित किया जा सके।' कैप्टन शर्मा ने कहा, 'चार देशों के युद्धपोतों ने दक्षिण चीन सागर में विभिन्न अभ्यास किए। जिसमें युद्धाभ्यास की रणनीति बनाने, क्रॉस डेक फ्लाइंग और समुद्री सवारों (सी राइडर्स) का आदान-प्रदान किया गया।'