[Edited By: Admin]
Friday, 3rd May , 2019 03:35 pmभारत अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) रॉकेट के जरिए रेडार इमेजिंग उपग्रह RISAT- 2BRI को मई 2019 के अंत तक अंतरिक्ष में भेजने की योजना बना रहा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अधिकारियों ने बताया कि 22 मई को पीएसएलवी रॉकेट के जरिये RISAT- 2BRI को छोड़े जाने की संभावना है।
जो रॉकेट RISAT- 2BRI को लेकर जाएगा उसको इसरो की नंबरिंग प्रणाली के अनुसार उसे पीएसएलवी-सी46 के रूप में नामित किया गया है और श्रीहरिकोटा में बने देश के पहले रॉकेट पोर्ट लॉन्च पैड से इसका प्रक्षेपण होगा। RISAT- 2BRI के लॉन्च के बाद, इसरो एक काटरेग्राफी उपग्रह काटोसैट-3 भेजेगा।
भारत जुलाई या अगस्त में अपने नए रॉकेट स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएसएलवी) के साथ कुछ और रक्षा उपग्रहों को भी लॉन्च करेगा।