आईसीसी वर्ल्ड कप का आधा सफर पूरा हो चुका है। टीम इंडिया अब सेमीफाइनल्स के बेहद करीब है। टीम इंडिया का अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें उसे चार में जीत मिली है और न्यू जीलैंड के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम के अभी 9 अंक हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने अपना पहला मैच 5 जून को खेला था, लेकिन अब उसे अगले 10 दिन में 4 लीग मैच खेलने हैं जिसमें पहला मुकाबला वेस्ट इंडीज से 27 जून को होगा।
किसी भी टीम के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप उसी तरह होता है जैसे टेनिस खिलाड़ी के लिए ग्रैंड स्लैम जिसमें चैंपियन बनने के लिए करीब 2 सप्ताह में 7 विपक्षी खिलाड़ियों को मात देनी होती है। प्रतिभा की परीक्षा से ज्यादा टेस्ट इसमें टिके रहने की ताकत और स्थिरता का होता है। भारत के लिए अगले चार मैच कुछ ऐसा ही रहने वाला है। इन मैचों में भारतीय खिलाड़ियों का न केवल प्रतिभा का टेस्ट होगा बल्कि विपक्षी टीमों को मात देने की उनकी रणनीति की भी परीक्षा होगी।