[Edited By: Punit tiwari]
Thursday, 11th February , 2021 12:28 pmनई दिल्ली-भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास जल्द ही खाकी वर्दी पहने नजर आएंगी। दरअसल असम सरकार ने हिमा दास को डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस नियुक्त किया है। बुधवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की कैबिनेट ने यह फैसला लिया है।
Well done! Assam Cabinet, headed by CM @sarbanandsonwal Ji has decided to offer the post of DSP in Assam Police to sprinter queen @HimaDas8 ! pic.twitter.com/kfkFcYj4KE
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 10, 2021
राज्य सरकार के प्रवक्ता और इंडस्ट्री मिनिस्टर चंद्र मोहन पाटोवरी ने कहा कि सरकार ने स्पोर्ट्स कोटे से क्लास-1 और क्लास-2 के लिए कई अधिकारियों को नियुक्त किया है।
आपको बता दें कि हिमा दास को 2018 में अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है। वहीं राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं उद्योग मंत्री मोहन पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हिमा दास को असम पुलिस में डीएसपी बनाया जाएगा जबकि ओलंपिक, एशियाई गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को क्लास-I अधिकारी बनाया जाएगा।
Well done! Assam Cabinet, headed by CM @sarbanandsonwal Ji has decided to offer the post of DSP in Assam Police to sprinter queen @HimaDas8 ! pic.twitter.com/kfkFcYj4KE
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 10, 2021
वहीं हिमा दास को डीएसपी बनाए जाने पर खेल मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर असम सरकार की तारीफ की।
हिमा दास को डीएसपी बनाए जाने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर असम सरकार की जमकर प्रशंसा की है। बता दें कि असम के ढिंग गांव में जन्मीं हिमा दास वह IAAF वर्ल्ड अंदर-20 चैंपियनशिप के ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं।
जकार्ता एशियन गेम्स में भी हिमा ने गोल्ड जीता था
हिमा ने 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स के 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले में सिल्वर जीता था लेकिन गोल्ड जीतने वाली टीम पर डोपिंग की वजह से बैन लगने पर गोल्ड भारतीय टीम को मिला। वहीं, महिलाओं की 4x400 रिले रेस में भी उन्होंने स्वर्ण जीता। 2019 में भी उन्होंने कामयाबी का यह सिलसिला बरकरार रखा। एक महीने के भीतर ही हिमा ने अलग-अलग इंटरनेशनल इवेंट्स में 5 गोल्ड जीते थे।
2 जुलाई, 2019: हिमा ने पोलैंड में हुई पोजनन एथलेटिक्स ग्रां प्री के 200 मीटर इवेंट में 23.65 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड जीता।
7 जुलाई, 2019: 5 दिन बाद ही उन्होंने कुटनो एथलेटिक्स मीट के 200 मीटर इवेंट में गोल्ड जीता। हिमा ने यह रेस 23.97 सेकेंड में पूरी की।
13 जुलाई, 2019: इसके बाद उन्होंने चेक रिपब्लिक में हुई क्लाडनो एथलेटिक्स मीट के 200 मीटर इवेंट में भी गोल्ड जीता। इस बार उन्होंने 23.43 सेकेंड का समय निकालते हुए रेस जीती।
17 जुलाई, 2019: हिमा ने टेबोर एथलेटिक्स मीट में भी 200 मीटर रेस का गोल्ड जीता। उन्होंने 23.25 सेकेंड का वक्त निकाला।
20 जुलाई, 2019: उन्होंने चेक रिपब्लिक में हुई प्रतियोगिता के 400 मीटर इवेंट में 52.09 सेकंड का वक्त निकालते हुए गोल्ड जीता।