[Edited By: Punit tiwari]
Wednesday, 27th January , 2021 01:23 pmगोरखपुर- सीएम योगी गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन यानि बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 3.42 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में तकरीबन 2409 करोड़ की दूसरी और तीसरी किस्त भेजेंगे। गोरखपुर एनेक्सी सभागार में शाम 4 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेश के पांच जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और राज्य मंत्री महेश गुप्ता भी शामिल होंगे।
अकेले गोरखपुर में पीएम आवास योजना शहरी के लिए 2200 लाभार्थियों को चयनित किया गया है। मुख्यमंत्री इनमें से करीब 150 लाभार्थियों के साथ संवाद भी स्थापित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री पांच जिलों के लाभार्थियों से भी सीधे मुखातिब होंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1600 लाभार्थियों को योजना की अंतिम किस्त के रूप में 50-50 हजार रुपये और 600 लाभार्थियों को योजना की दूसरी किस्त के रूप में 1.50-1.50 लाख रुपये मिलेंगे।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये मिलते हैं। इसमें पहली किस्त के रूप में 50 हजार, दूसरी किस्त में 1.50 लाख और तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये मिलते हैं। एनेक्सी भवन सभागार में होने वाले कार्यक्रम में प्रथम और द्वितीय किस्त के 150 लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इन्हें सीएम के हाथों योजना का प्रमाण पत्र दिलाया जाएगा।