[Edited By: Admin]
Thursday, 2nd May , 2019 01:02 pmबॉलीवुड सुपरस्टार ऋषि कपूर के फैंस के लिए एक ये ख़बर एक खुशख़बरी है। लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे ऋषि कपूर अब कैंसर मुक्त हो चुके है। ये ख़बर सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर राहुल रवेल ने दी है। जो कि ऋषि कपूर से मिलने न्यूयार्क गये था जहाँ ऋषि कपूर अपना इलाज़ करवा रहे है। उन्होंने फेसबुक पर ऋषि कपूर के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है और लिखा है ‘ऋषि कपूर (चिंटु) कैंसर फ्री है । आपको बता दें कि लंबे समय से ऋषि कपूर कैंसर से पिङित थे और न्यूर्याक में अपना इलाज़ करवा रहे थे । इलाज़ के दौरान पत्नी नीतू सिंह और बेटा रणबीर कपूर और बॉलीवुड के कई सितारे लगातार उनसे मिलने अमेरिका जाते रहे । अब ख़बर आ रही है कि ऋषि कपूर स्वस्थ हो गये है और जल्द़ ही हिंदुस्तान वापस लौटंगे। ख़बरे तो ये भी है कि ऋषि कपूर हिंदुस्तान लौटकर रणबीर और आलिया की शादी भी करवाएंगे ।