Trending News

'अभद्र पर्चे' पर AAP को गौतम गंभीर की चुनौती

[Edited By: Admin]

Friday, 10th May , 2019 12:19 pm

दिल्ली में वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बीजेपी के गौतम गंभीर पर उनके खिलाफ दुष्प्रचार का गंभीर आरोप लगाया। यही नहीं ऐसा करते वक्त वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो भी पड़ीं। जिसके बाद से ही AAP गौतम गंभीर के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। तो वहीं गंभीर ने भी पलटवार करते हुए चैलेंज दिया कि अगर यह साबित हुआ कि मैंने यह किया है, तो मैं अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा और अगर नहीं तो क्या आप राजनीति छोड़ेंगे? इसी के साथ गंभीर ने आतिशी, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस कर दिया है।

गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि झूठे सीएम और उनकी पार्टी की गंदी राजनीति दिल्ली वाले देख रहे हैं। पहले दो-दो वोटर कार्ड फिर नामांकन रद्द होने जैसे आरोप लगाकर भी आप पार्टी को चैन नहीं मिला तो उन्होंने इस तरह का घिनौना आरोप लगाया है।

गौतम गंभीर का कहना है कि उनके परिवार में भी पांच महिलाएं हैं। वे कभी भी इस तरह की हरकत करने की सोच भी नहीं रखते। उन्होंने कहा कि राजनीति में वे साफ इच्छा शक्ति के साथ आए हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि उन पर पर्चे बटवाने और आतिशी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है। गौतम ने इसे गंदी राजनीति बोलते हुए कहा कि ये गंदा खेल आप पार्टी और उनके प्रत्याशियों के लिए ही आत्मघाती सिद्ध होगा।

Latest News

World News