[Edited By: Admin]
Wednesday, 19th June , 2019 03:07 pmअगर आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह सबसे अच्छा समय है। मशहूर कार कंपनी फॉर्ड ने अपनी कारों पर 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट कर दिया है। साल 2018 वाले मॉडल्स का स्टॉक क्लियर करने के लिए ऐसा किया गया है। यह डिस्काउंट फॉर्ड एस्पायर, फ्रीस्टाइल और कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट पर मिल रहा है। आप इन गाड़ियों में से किसी को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो जून-जुलाई का महीना सही और किफायती साबित हो सकता है। ये डिस्काउंट वेरियंट, इंजन और कलर्स के आधार पर अलग-अलग हैं।
फॉर्ड एस्पायर के डीजल इंजन-मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल पर 1.25 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट कार के ट्रेंड, ट्रेंड प्लस और टाइटेनियम वेरियंट पर है, जो सिर्फ वाइट गोल्ड, ऑक्सफोर्ड वाइट और स्मोक ग्रे कलर पर मिलेगा।
इस कार पर भी 1.25 लाख रुपये तक का फायदा पा सकते हैं। यह ऑफर फ्रीस्टाइल के डीजल इंजन-मैन्युअल ट्रांसमिशन के ट्रेंड और टाइटेनियम वेरियंट पर है। डिस्काउंट का फायदा वाइट गोल्ड, ऑक्सफॉर्ड वाइट, मूनडस्ट सिल्वर, कैन्यन रिज और स्मोक ग्रे कलर पर मिलेगा।
फॉर्ड की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर भी 1.25 लाख तक की छूट पा सकते हैं। ऑफर इकोस्पोर्ट के डीजल इंजन-मैन्युअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल इंजन-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर है। डीजल इंजन में ऑफर टाइटेनियम सिग्नेचर वेरियंट पर है, जो सिल्वर और डायमंड कलर पर मिलेगा। हालांकि, अब इकोस्पोर्ट का यह वेरियंट बंद हो चुका है। पेट्रोल-ऑटोमैटिक की बात करें, तो यह ऑफर ट्रेंड प्लस और टाइटेनियम (O) पर है, जो कैन्यन रिज, डायमंड वाइट और स्मोक ग्रे कलर पर मिलेगा।
फॉर्ड की कारों पर मिल रहे इस डिस्काउंट में अलग-अलग ऑफर्स शामिल हैं। यह ऑफर सिर्फ कारों के साल 2018 वाले मॉडल्स पर है। शहर, डीलरशिप, गाड़ियों के वेरियंट, इंजन और कलर के आधार पर डिस्काउंट की राशि अलग-अलग है। आपको किस गाड़ी पर कितनी ज्यादा छूट मिलेगी, इसकी जानकारी के लिए फॉर्ड की डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं।